Breaking

Friday, June 12, 2020

NIRF Ranking List 2020:


NIRF Ranking List 2020:


IIT MADRAS



NATIONAL INSTITUTIONAL RANKING FRAMEWORK 2020:

 इस साल के लिए  जारी NIRF रैंकिंग में ओवरआल कटेगरी में आईआईटी मद्रास का पहला, आईआईएससी बेंगलूरू को दूसरा और आईआईटी दिल्ली को तीसरा स्थान मिला है। वहीं पहली बार शामिल किये डेंटल कॉलेजों में , मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस, दिल्ली पहले स्थान पर, मनिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस, उडुपी  दूसरे स्थान पर और  डी. वाई. पाटिल डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, पुणे एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2020 में तीसरे स्थान पर हैं।

एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 के टॉप 3 संस्थान


ओवरऑल कटेगरी:

 1-आईआईटी मद्रास ; IIT MADRAS
2-आईआईएससी, बेंगलूरू;IISC BENGALURU 
3-आईआईटी दिल्ली ; IIT DELHI 

डेंटल कटेगरी:

 1-मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस, दिल्ली
2-मनिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस, उडुपी 
3-डॉ. डी. वाई. पाटिल डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, पुणे

यूनिवर्सिटी कटेगरी: 

1-आईआईएससी बेंगलूरू
2-जेएनयू दिल्ली
3-बीएचयू

इंजीनियरिंग कटेगरी:

 1-आईआईटी मद्रास
2-आईआईटी दिल्ली
3-आईआईटी मुंबई

मैनेजमेंट कटेगरी: 

1-आईआईएम अहमदाबाद
2-आईआईएम बेंगलोर
3-आईआईएम कलकत्ता

फार्मेसी कटेगरी:

 1-जामिया हमदर्द नई दिल्ली
2-पंजाब यूनिवर्सिटी
3-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मास्यूटिकल एजुकेशन एण्ड रिसर्च, हैदराबाद

कॉलेज कटेगरी: 

1-मिरांडा हाउस दिल्ली
2-लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन, दिल्ली
3-हिंदू कॉलेज दिल्ली

मेडिकल कटेगरी: 

1-एम्स दिल्ली
2-पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़
3-क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर

लॉ कटेगरी: 

1-एनएलएसआईयू बेंगलूरू
2-एनएलयू दिल्ली 
3-एनएलयू हैदराबाद

आर्किटेक्चर कटेगरी:

 1-आईआईटी खड़गपुर
2-आईआईटी रुड़की
3-एनआईटी कालीकट

एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 जारी : MHRD द्वारा कही गयी मुख्य बातें 

रैंकिंग जारी करने के क्रम में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा की , हमारे पीएम के नेतृत्व में भारत शिक्षा मुख्य केंद्र  बनेगा। हमारे संस्थान विश्व में आगे बढ़ेंगे। 
 आज 33 करोड़ छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। यह संख्या अमेरिका  की कुल जनसंख्या से भी अधिक है। 100 विश्वविद्यालय ऑनलाइन एजुकेशन के लिए काम आगे बढ़ाएंगे   ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देंगे। इस रैंकिंग  से पूरे देश में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी। यूजीसी 45000 कॉलेजों, 1000 विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थानों के लिए रैंकिंग अनिवार्य करना चाहिए। 
नई शिक्षा नीति में सभी से परामर्श मांगे गए। 
पिछले पांच सालों में शिक्षा का तेजी से विकास हुआ। UGC ने हर आवश्यक उपायों को सुनिश्चित किया है। मै क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग से सहमत नहीं हूं। जो कि भारतीय संस्थानों को धारणा के आधार पर रैंकिंग देती है।
 विभिन्न मानकों  पर रैंकिंग से संस्थानों के मूल्यांकन एवं रिसर्च को बढ़ावा मिलेगा  अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे जाने में मदद मिलेगी  शिक्षण , अधिगम, परिणाम आदि मानकों  के आधार पर मूल्यांकन एवं समीक्षा से सभी चयनित संस्थान, विश्वविद्यालय, कॉलेज, विशिष्ट  संस्थान  को शामिल किया गया है  , इससे शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में मदद मिलेगी। 
 नालंदा और तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालय भारत के गौरव रहे।विभिन्न मानदंडों पर तैयार यह रैंकिंग हमारे संस्थान की पहचान बढ़ाएगी। इंजीनिरिंग, कानून, चिकित्सा, प्रबंधन, आदि के क्षेत्रों के संस्थानों को शामिल करने से दायरा व्यापक हुआ है।
सभी संस्थानों को बधाई और एनआईआरएफ को जल्द ही क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग जैसी मान्यता जल्द मिले, ऐसी शुभकामना।
  यूजीसी चेयरमैन ने सही कहा कि सबका समन्वय जरूरी है। NIRF ने अच्छी तैयारी की है।
डेंटल काउंसिल ने खुद ही रैंकिंग के लिए रिक्वेस्ट किया था।संस्थानों को विश्वास है कि रैंकिंग के बाद स्तर हाई होगा। रैंकिग को अगली बार और बेहतर करेंगे।
दिव्यांगजनों के लिए काम करने वाले संस्थानों को रैंकिंग में वरीयता दी गयी है
 रैंक करने वाले संस्थानों की जिम्मेदारी अब और  बढ़ गयी है
इस बार पहली बार डेंटल कॉलेजों की रैंकिंग की गयी है, कुल 9 कटेगरी में की गयी है रैंकिंग
5000 से अधिक संस्थानों ने  रैंकिंग में शामिल होने की इच्छा जताई थी। रैंकिंग 1 अप्रैल को जारी  होनी थी लेकिन  कोरोना महामारी के चलते नहीं हुई

5 फैक्टर्स पर हैं रैंकिंग 


  • टीचिंग,
  • लर्निंग एवं रिसोर्सेस,
  • रिसर्च एवं प्रोफेशनल प्रैक्टिसेस,
  • ग्रेजुएशन आउटकम्स,
  • आउटरीच एवं इन्क्लुजिविटी और पर्सेप्शन

एनआईआरएफ रैंकिंग 2020  की टॉप यूनिवर्सिटीज


  1. पहला स्थान -  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसबेंगलूरू, (IISC)
  2. दूसरा स्थान - जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालयदिल्ली (JNU)
  3. तीसरा स्थान - काशी हिन्दू विश्वविद्यालयवाराणसीउत्तर प्रदेश (BHU)
  4. चौथा स्थान - अमृता विश्वविद्यापीठमकोयंबटूरतमिलनाडु
  5. पांचवा स्थान - जादवपुर विश्वविद्यालयकोलकातापश्चिम बंगाल
  6. छठां स्थान - हैदराबाद विश्वविद्यालयहैदराबादतेलंगाना
  7. सातवां स्थान - कलकत्ता विश्वविदयालयपश्चिम बंगाल
  8. आठवां स्थान - मनिपाल एकेडेमी ऑफ हायर एजुकेशनमनिपालकर्नाटक
  9. नौवां स्थान - सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालयपुणेमहाराष्ट्र
  10. दसवां स्थान - जामिया मिलिया विश्वविद्यालयनई दिल्ली

ऐसे तैयार हुई है  NIRF रैंकिंग 2020

NIRF  की इंडिया रैंकिंग 2020 को विभिन्न विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों में पिछले वर्ष 2019 के रैंकिंग के मानकों के अनुरूप प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया गया है। नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF ) ने विभिन्न विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों से इस साल जारी होने वाली इंडिया रैंकिंग 2020 के लिए डाटा सबमिशन अक्टूबर से दिसंबर 2019  के बीच आमंत्रित किये थे।
NIRF  द्वारा विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों के आकड़ों को तय मानकों पर विश्लेषण किये जाने के बाद रैंकिंग तैयार की गयी है। NIRF  रैंकिंग 2020 को अप्रैल के महीने में ही जारी किया जाना था, लेकिन COVID-19 महामारी के कारण जारी नहीं किया जा सका था।

No comments:

Post a Comment